Related Posts with Thumbnails

Saturday, November 25, 2006

हिन्दी चिट्ठाकारों के लिए (For Hindi Bloggers)

अक्सर मैंने देखा है कि हम हिन्दी चिट्ठाकार ही एक दूसरे के चिट्ठें पढ़ते रहते हैं, और टिप्पणियां करते रहते है, आम उपयोगकर्ता तक हमारे चिट्ठे पहुंच नहीं पा रहे हैं, आज मैंने सोचा सभी हिन्दी चिट्ठाकारों की लोकप्रियता बढाने के लिए कुछ किया जाए, जिसके लिए मैं एक योजना तैयार कर रहा हूं, जो हिन्दी चिट्ठा परिवार के लिए वरदान साबित होगी. हमारा चिट्ठा आम उपयोगकर्ता तक पहुंच पाएगा. जिसके लिए मेरी एक कोशिश आने वाले सोमवार से शुरु होगी. जिसे सफल करने मैं अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ूंगा.

आपके सहयोग की आशा के साथ.....

आओं कोशिश करे हम सभी हिन्दी चिट्ठाकार
हमारा चिट्ठा देखे पूरा ये संसार......

11 comments:

Pratik Pandey said...

नितिन जी, आपका विचार तो बहुत उत्तम है। लेकिन यह कैसे होगा? ज़रा विस्तार से अपनी इस योजना का खुलासा कीजिए।

उन्मुक्त said...

सहयोग में मेरा भी नाम जोड़ लीजये।

bhuvnesh sharma said...

नितिनजी अपनी योजना के बारे में तो अवगत कराईये

Anonymous said...

लो जी मेरा दिमाग में भी अकसर यही खुजली होती रहती है और योजनाएं भी बनाता रहता हूँ। पर फिलहाल कोई सॉलिड प्लॉन सूझा नहीं। अगर आप को कुछ सॉलिड सूझे तो मुझे भी बताइए।

Anonymous said...

अपने अपने स्तर पर सभी कोशिश कर रहें है. आप अपनी योजनाओं का खुलासा करें. फिर हम भी बताते हैं की हम क्या क्या कर रहे हैं.

रवि रतलामी said...

"...आपके सहयोग की आशा के साथ....."

अच्छी बात है. हमारा पूरा सहयोग है.

Jitendra Chaudhary said...

भई, अगर कंही, ब्लॉग पढने के एवज मे कुछ पैसे वगैरहा बाँटने के चक्कर मे हो तो, मेरा नाम सबसे ऊपर लिखना। हीही..

किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए हम तैयार है।

Anonymous said...

नितिन जी, आपके ब्लॉग के साइडबार में जो ये 'My English Blog' नामक टेक्स्ट चक्कर काट रहा है वो कैसे किया। HTML Code है या Java Script.

Anonymous said...

वाकई अगर आपकी योजना सफ़ल हुई तो हिन्दी प्रेमियों के लिये वरदान होगा, मैं आपकी सफ़लता की कामना करता हूँ।
सहयोग के लिये में भी तैयार हूँ।

Anonymous said...

thats a great job brother, but i can't understand that how we can leave acomment in hindiat your's blog

Anonymous said...

आपका blog अच्छा है
मे भी ऐसा blog शुरू करना चाहता हू
आप कोंसी software उपयोग किया
मुजको quillpad.in/hindi अच्छा लगा
आप english मे करेगा तो hindi मे लिपि आएगी