Related Posts with Thumbnails

Thursday, November 23, 2006

इसे भी इसी वक्त धोखा देना था?

कब, कहां, कौन, किसको, कैसे धोखा दें दें............ कह नहीं सकते.

1. टॉकिज में लाइन में लगे, नम्बर आया, टिकिट खत्म........
किस्मत ने धोखा दे दिया.
2. किसी गर्वमेन्ट ऑफिस में ज़रुरी काम के लिए गए, पता चला लंच टाइम है...........
टाइम ने धोखा दे दिया.
3. घर से ऑफिस पहुंचे ज़रुरी फाइल घर भुल आए...........
दिमाग ने धोखा दे दिया.
4. साइकिल लेकर काम से निकले, चैन उतर गई..............
साइकिल ने धोखा दे दिया.
5. कम्प्यूटर फॉरमेट करने के बाद इन्सटालेशन करने बैठे, मेसेज आया ड्राइव रिडिंग एरर .............
सीडी ड्राइव ने धोखा दे दिया.
6. किसी चिट्ठे की चिट्ठी पर टिप्पणी करने गए, टिप्पणी कर भी नहीं पाये और ........
ब्लॉगर ने धोखा दे दिया.
7. ज़रुरी काम से ऑफिस से निकले पता चला गाड़ी का टायर पंचर.....
गाड़ी ने धोखा दे दिया.
8. ज़रुरी फोन करने गये पता चला बैटरी लो...........
मोबाईल ने धोखा दे दिया.
9. प्रिन्टर से प्रिन्ट निकालने गए, इन्क खत्म..........
प्रिन्टर ने धोखा दे दिया.
10. परीक्षा हॉल में बैठे, पेन नहीं चल रहा...............
पेन ने धोखा दिया.
11. एटीएम जाते है केश कराने पता चला मशीन खराब...........
मशीन ने दिया धोखा.
12. अपनी फेवरेट डिश बनाने किचन में गए और ईंधन खत्म.....
गैस सिलेन्डर ने दिया धोखा.
13. सफर के लिए जा रहे है जल्दी जल्दी तैयारी की, कुछ काम पुरे किए कुछ अधुरे छोड़े स्टेशन पहुंचे और पता लगा ट्रेन 4 घंटे देरी से आने वाली है ..........
ट्रेन ने दिया धोखा.

3 comments:

रवि रतलामी said...

14 - मैं चौदहवीं पोस्ट पढ़ने गया, नितिन ने धोखा दे दिया :)

Anonymous said...

जब तक साथी साथ है
हर धोखा रब को माफ है।

Udan Tashtari said...

इतने धोखे खा चुके हो, अब कविता क्यूँ नहीं लिखते..बड़ी अच्छी कविता निकलेगी, धोखा खाये दिल से!!