आप घर से बाहर है, और आपका पौधा प्यास से सुख रहा है, पौधे को पानी की जरुरत है, पौधा मालिक को खुद मोबाइल पर संदेश या कॉल करके बता देगा में प्यासा हूं, सुख रहा हूं, मुझे पानी पिलाओ. यह संभव हो पाया है माइक्रोकन्ट्रोलर के द्वारा,
डिजिटल होम का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है, सिर्फ घर को ही नही अपने पोधों को भी डिजिटल कर सकते है.
एक खबर के अनुसार यह कर दिखाया है न्यूयार्क यूनिवर्सिटि के छात्रों ने. "बोटनिकाल्स" नामक इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली टीम के कैती लंदन कहते है, "हमारा मकसद पौधों और लोगों के बीच संवाद का मार्ग खोजना है".
डिजिटल होम का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है, सिर्फ घर को ही नही अपने पोधों को भी डिजिटल कर सकते है.
एक खबर के अनुसार यह कर दिखाया है न्यूयार्क यूनिवर्सिटि के छात्रों ने. "बोटनिकाल्स" नामक इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली टीम के कैती लंदन कहते है, "हमारा मकसद पौधों और लोगों के बीच संवाद का मार्ग खोजना है".
इसमें प्रत्येक पौधे पर एक माइक्रोकन्ट्रोलर लगा होता है, प्रत्येक माइक्रोकन्ट्रोलर का एक विशेष पहचान नंबर होता है, जैसे ही किसी पौधे की मिट्टी सुखने लगती है इसमें लगा माइक्रोकन्ट्रोलर सक्रिय हो जाता है जब मिट्टी पुरी तरह सुख जाती है तो माइक्रोकन्ट्रोलर के द्वारा उसके मालिक को मोबाइल पर अपने आप संदेश पहुंच जाता है.
1 comments:
जानकारी अच्छी है,कम से कम पौधों के बारे में और ज्यादा जानने के द्वार खुलेंगे…
Post a Comment