अब आप अपने पसंदीदा फोटो को अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर चलते फिरते (animate) देख पायेंगे.
विन्डोज एक्सपी द्वारा आप अपने पसंदीदा फोटो का स्क्रीन सेवर ट्रांजिशन इफेक्ट के साथ बना सकते है, बिल्कुल ऐसे ही जैसे पॉवरपॉईंट में स्लाईड शो प्रजेंटेशन बनाया जाता है. जिसको बनाना एकदम आसान है. कुछ ही चरणों में आप यह स्क्रीनसेवर बना सकते है -
1. अपने डेस्कटॉप स्क्रीन पर माउस का राईट बटन दबाईये. एक पॉपअप मेनु खुलेगा.
2. उसमें से आप 'Properties' ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. 'Display Properties' डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा उसमें से आप 'Screen Saver' टेब पर क्लिक करें.
4. स्क्रीन सेवर के 'ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स' में से 'My Pictures Slide Show' को चुनें.
5. 'Settings' बटन पर क्लिक करके आप स्लाइड शो को अपनी इच्छा द्वारा बदल सकते है. जैसे पिक्चर की साईज़, दो पिक्चर्स के बीच का समय अंतराल आदि सेट कर सकते है.
2. उसमें से आप 'Properties' ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. 'Display Properties' डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा उसमें से आप 'Screen Saver' टेब पर क्लिक करें.
4. स्क्रीन सेवर के 'ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स' में से 'My Pictures Slide Show' को चुनें.
5. 'Settings' बटन पर क्लिक करके आप स्लाइड शो को अपनी इच्छा द्वारा बदल सकते है. जैसे पिक्चर की साईज़, दो पिक्चर्स के बीच का समय अंतराल आदि सेट कर सकते है.
6. 'Browse' बटन पर क्लिक करें और अपनी फोटो डायरेक्ट्री चुने जिसमें आपने अपने फोटो सहेज रखे हैं , 'OK' बटन प्रेस करें.
आपका पसंदीदा स्क्रीन सेवर तैयार है.
आपका पसंदीदा स्क्रीन सेवर तैयार है.
0 comments:
Post a Comment