Related Posts with Thumbnails

Wednesday, January 31, 2007

वाहन पार्क करना हुआ डिजिटल

महानगरों में गाड़ी पार्क करने के लिए जगह ढुंढना और फिर उस जगह तक गाड़ी को ले जाना सबसे बड़ी समस्या होती है, आपकी इस समस्या का हल अब रोबोटिक प्लेटफार्म के पास होगा. एक खबर के अनुसार न्युयार्क में सबसे पहला रोबोटिक पार्किंग गैरेज खुलने जा रहा है, जहां गाड़ी पार्क करने का काम प्लेटफार्म खुद करेंगे. रोबोटिक पार्किंग में न कोई ड्राइवर होगा न ही कोई रोबोट बल्कि ड्राइवर गाड़ी को एक चलित प्लेटफार्म पर पार्क कर जाएगा,

रोबोटिक प्लेटफार्म कार को वहां से उठाकर पार्किंग स्थल में खाली जगह पर पार्क कर देगा. यह डिजिटल प्लेटफार्म कम्प्यूटर द्वारा ऑपरेट होगा. यही नही आपके बाहर आते ही एलिवेटर के द्वारा आपकी कार खुद ही आपके सामने होगी.
रोबोटिक पार्किंग के लिए 25$ प्रतिदिन देना होंगे तथा प्रतिमाह 400$ ‍!
जानकारी के अनुसार न्युयार्क में 24 कारों के स्थान पर रोबोटिक पार्किंग के द्वारा 67 कारें पार्क की जा सकेंगी. वहीं दुबई में 900 और संयुक्त अरब अमिरात में 1200 कार पार्किंग की क्षमता वाला गैरेज अनुबंध हुआ है.
हम ब्लॉगर यही प्रार्थना करते है कि भारत में भी हम डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सके.

1 comments:

Udan Tashtari said...

शुभकामनायें, जल्द ही आपकी मनोकामना पूर्ण हो.