Related Posts with Thumbnails

Tuesday, January 30, 2007

अपने ब्लॉग के साईडबार में लेबल का मेनू बनाये

यदि आपने चिट्ठे की पोस्ट में लेबल का उपयोग किया है और आप नये ब्लॉगर अकाउंट का उपयोग कर रहे है तो आप अपने ब्लॉग के साईडबार में लेबल का मेनू बना सकते है, और लेबल की लिस्ट चिट्ठे के साईडबार में प्रदर्शित कर सकते है, ताकि चिट्ठा पढ़ने वाले लेबल की लिस्ट में से, अपनी पसंद के लेबल पर क्लिक करके, एक ही श्रेणी की सारी पोस्ट को एक साथ एक ही पेज पर देख सके.

लेबल का मेनू बनाना
निम्न चरणों का उपयोग करके आप लेबल का मेनू बना सकते है.
1. नये ब्लॉगर अकाउंट में लॉगिन करें और ‘Dashboard’ पर जाये और फिर अपने ब्लॉग के 'Layout' बटन पर क्लिक करें

2. आपके सामने 'Add and Arrange Page Elements' पेज प्रदर्शित होगा. अब "Add a Page Element" बटन पर क्लिक करें.



आपके सामने एक विन्डो प्रदर्शित होगी जिसमें विभिन्न प्रकार के पेज एलिमेन्ट में से "Labels" विकल्प के 'Add to Blog' बटन पर क्लिक करे जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है.


3. अब 'Configure Labels' विन्डो आपके सामने प्रदर्शित होगी उसमें लेबल के लिये अपना वांछित टाइटल टाइप करें और 'Sorting Style' का चयन करें जैसे 'Alphabetically या by Frequency' और फिर 'Save Changes' बटन पर क्लिक करें.


4. 'View Blog' बटन पर क्लिक करें तो आप देखेंगे कि आपने अपने चिट्ठे के साईडबार में लेबल की सूची को सफलतापूर्वक लगा लिया है.
बधाई हो लेबल के द्वारा आपके चिट्ठे का एक नया रुप तैयार है.

0 comments: