माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज एक्स पी में एक से अधिक फाईल का एक साथ नाम बदल सकते हैं
इसे निम्न विधि द्वारा आसानी से कर सकते हैं.
1. सबसे पहले वह डायरेक्ट्री खोलिये जिसकी फाइलों का नाम आप बदलना चाहते है.
2. कन्ट्रोल बटन को दबाए रखे और उन फाइलों को एक एक करके सिलेक्ट कीजिए जिनका नाम आप बदलना चाहते हैं.
3. सिलेक्ट की हुई किसी एक फाईल पर माउस का राईट बटन दबाईये.
4. आपके सामने एक मेनु खुलेगा. इसमें से 'Rename' बटन पर क्लिक कीजिये.
5. वह नाम टाइप कीजिये जो आप चाहते है जैसे (xyz)
6. फाईल के बीच में व्हाईट स्पेस पर क्लिक कीजिए. सभी सिलेक्ट की हुई फाईल का नाम स्वत: ही बदल जायेगा
जैसे xyz(1) , xyz(2), xyz(3).............xyz(10).
Saturday, January 20, 2007
विन्डोज एक्स पी टिप्स एवं ट्रिक्स
Labels: Windows xp Tips And Tricks
Posted by nitin at 6:22 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
इन जानकारियों की श्रृंख्ला को जारी रखें, अच्छा है. कभी कभी छोटी सी जानकारी भी बड़ी काम की होती है.
badhiya jaankari dhoondh ke laye hain aap
इस जानकारी के बारे मे तो पता था पहले से , पर यह श्रंखला चलती रहे , यही कामना है ।
यह जानकारी मेरे बहुत काम आएगी. मुझे हर दुसरे दिन फाइलो को क्रमवार नाम देना पड़ता है. अब यह काम आसानी से होगा.
बढिया जुगाड दिया। धन्यवाद!
bahut aache jankare mile. jishka aacha posting hota hai mai unke blog ke saare post padhta hun aapke blog ke bhi saare post padhe. aacha hai ruchikar jankare hai. files rename karnewala mai software dhoond rahatha par mil bhi neahi raha tha. ish jankare se mughay bahut madad mile dhanyawaad aapkaa
Post a Comment