Related Posts with Thumbnails

Saturday, October 14, 2006

यूँ बनिए एयर होस्टेस (Air Hostess, Eligibility, How To Apply, Contacts)

आजकल विमान सेवाओं (Flights) के विस्तार के साथ-साथ एयर होस्टेस की मांग बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कुछ विमान कंपनियाँ बारहवीं के उपरांत भी एयर होस्टेस प्रशिक्षण देकर नियुक्तियाँ प्रदान करती हैं।
विमान परिचारिका या एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ बातों का नॉलेज होना आवश्यक है।
किसी भी संकाय में स्नातक होना ज्ञरूरी हैं।

Eligibility :

उम्र 18 - 25 वर्ष तक होना चाहिए।
ऊंचाई 155 से.मी. से 170 से. मी. तक ।
साफ रंग, सुंदर व आकर्षक व्यक्तित्व,सोम्यता,
हिन्दी व अंग्रेजी का ‍नॉलेज।
अविवाहित होना चाहिए।
नज़र कमजोर नही होना चाहिए, चश्मा नहीं लगा होना चाहिए।

एयर होस्टेस के लिए आवेदन करने के लिए पते (Where To Apply)

Indian Airlines : Air India Building, 218 Nariman Point, Mumbai- 400 021· Air India : Air India Building, 218 Nariman Point, Mumbai - 400 021· Jet Airways : 41-42 Maker's Chambers III, Nariman Point, Mumbai - 400 021· Sahara India Airlines : Ambadeep, 14 K.G Marg, New Delhi-110 001

एयर होस्टेस पद के चयन के लिए पहले लिखित में परीक्षा होती है। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज प्रश्नों के साथ हवाई यातायात संबंधी प्रश्न होते है। लिखित परीक्षा में चयन के बाद समूह साक्षात्कार, समूह चर्चा, तथा चिकित्सा परीक्षण के उपरांत अंतिम रूप से चयन किया जाता है।

0 comments: