यह जानकारी बिल गेट्स ने विश्व आर्थिक मंच पर उद्धोगपतियों, राजनेताओ के बीच दी.
Wednesday, January 31, 2007
आने वाले 5 सालों में टेलिविजन की जगह इंटरनेट ले सकता है
यह जानकारी बिल गेट्स ने विश्व आर्थिक मंच पर उद्धोगपतियों, राजनेताओ के बीच दी.
Labels: Other Articles
Posted by nitin at 3:50 PM 3 comments
वाहन पार्क करना हुआ डिजिटल

रोबोटिक प्लेटफार्म कार को वहां से उठाकर पार्किंग स्थल में खाली जगह पर पार्क कर देगा. यह डिजिटल प्लेटफार्म कम्प्यूटर द्वारा ऑपरेट होगा. यही नही आपके बाहर आते ही एलिवेटर के द्वारा आपकी कार खुद ही आपके सामने होगी.
रोबोटिक पार्किंग के लिए 25$ प्रतिदिन देना होंगे तथा प्रतिमाह 400$ !
जानकारी के अनुसार न्युयार्क में 24 कारों के स्थान पर रोबोटिक पार्किंग के द्वारा 67 कारें पार्क की जा सकेंगी. वहीं दुबई में 900 और संयुक्त अरब अमिरात में 1200 कार पार्किंग की क्षमता वाला गैरेज अनुबंध हुआ है.
हम ब्लॉगर यही प्रार्थना करते है कि भारत में भी हम डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सके.
Labels: Digital Home
Posted by nitin at 3:34 PM 1 comments
Tuesday, January 30, 2007
अपने चिट्ठे की गूगल पेज रेंक कैसे चेक करें?
Labels: Blogging Tips and Tricks
Posted by nitin at 6:46 PM 6 comments
अपने ब्लॉग के साईडबार में लेबल का मेनू बनाये
यदि आपने चिट्ठे की पोस्ट में लेबल का उपयोग किया है और आप नये ब्लॉगर अकाउंट का उपयोग कर रहे है तो आप अपने ब्लॉग के साईडबार में लेबल का मेनू बना सकते है, और लेबल की लिस्ट चिट्ठे के साईडबार में प्रदर्शित कर सकते है, ताकि चिट्ठा पढ़ने वाले लेबल की लिस्ट में से, अपनी पसंद के लेबल पर क्लिक करके, एक ही श्रेणी की सारी पोस्ट को एक साथ एक ही पेज पर देख सके.
लेबल का मेनू बनाना
निम्न चरणों का उपयोग करके आप लेबल का मेनू बना सकते है.
1. नये ब्लॉगर अकाउंट में लॉगिन करें और ‘Dashboard’ पर जाये और फिर अपने ब्लॉग के 'Layout' बटन पर क्लिक करें
2. आपके सामने 'Add and Arrange Page Elements' पेज प्रदर्शित होगा. अब "Add a Page Element" बटन पर क्लिक करें.
आपके सामने एक विन्डो प्रदर्शित होगी जिसमें विभिन्न प्रकार के पेज एलिमेन्ट में से "Labels" विकल्प के 'Add to Blog' बटन पर क्लिक करे जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है.
3. अब 'Configure Labels' विन्डो आपके सामने प्रदर्शित होगी उसमें लेबल के लिये अपना वांछित टाइटल टाइप करें और 'Sorting Style' का चयन करें जैसे 'Alphabetically या by Frequency' और फिर 'Save Changes' बटन पर क्लिक करें.
4. 'View Blog' बटन पर क्लिक करें तो आप देखेंगे कि आपने अपने चिट्ठे के साईडबार में लेबल की सूची को सफलतापूर्वक लगा लिया है.
बधाई हो लेबल के द्वारा आपके चिट्ठे का एक नया रुप तैयार है.
Labels: Blogging Tips and Tricks
Posted by nitin at 5:47 PM 0 comments
Monday, January 29, 2007
कैसे लगाए लेबल अपने ब्लॉग की पोस्ट में
यदि आप अपने चिट्ठे में अलग- अलग प्रकार के लेख लिखते है तो ब्लॉगर के 'लेबल गुण' द्रारा आप के द्वारा की गई प्रत्येक पोस्ट को श्रेणी में बांटकर, चिट्ठे में दिखाई देने वाले साईड बार में प्रदर्शित कर सकते है, इससे चिट्ठा पढ़ने वाले एक श्रेणी में आने वाली सभी पोस्ट को एक ही पेज पर देख सकते है, जो आपने अब तक पोस्ट की है. जैसा कि चित्र में दिखाया गया है.
अपनी पोस्ट में लेबल कैसे लगाये
1. ब्लॉगर में लॉगिन करने के पश्चात 'Dashboard' पर क्लिक करके 'Dashboard' पर जायें
2. फिर 'New Post' पर क्लिक करके अपनी नई पोस्ट बनाये. न्यू पोस्टिंग विन्डो में आपको नीचे दाई ओर एक 'Label For This Post' लिखा हुआ दिखाई देगा. लेबल के टेक्सट बॉक्स में अपनी पोस्टिंग से संबंधित कोई शब्द टाइप कीजिए. जैसे कम्प्यूटर से संबंधित पोस्टिंग कर रहे है तो 'कम्प्यूटर' शब्द लिखे.
कुछ बातें जो लेबल बनाते समय याद रखनी है.
यदि आप एक से अधिक शब्द लेबल में लिखना चाहते है तो दो शब्द के बीच में ', ' कॉमा का उपयोग करे.
लेबल में इनका उपयोग नहीं कर सकते है जैसे &,<,>,@,!
निम्न चित्र में लेबल का उपयोग प्रदर्शित है.
4. अब 'Publish' बटन पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को पब्लिश कर दीजिए, और फिर ‘View Blog’ पर क्लिक करके जब आप अपना ब्लॉग देखेंगे, आपके द्वारा दिये गये लेबल इस चित्र के समान दिखाई देंगे.
Labels: Blogging Tips and Tricks
Posted by nitin at 5:25 PM 2 comments
Friday, January 26, 2007
यह चिट्ठा पहुंचा आज गूगल की पेज रेंक 3 पर
आज हिन्दूस्तान के गणतंत्र दिवस पर फुर्सत के लम्हों में जब मैंने अपने चिट्ठे की गूगल पेज रेंक जांची, तो पाया कि यह चिट्ठा "नितिन हिन्दूस्तानी का हिन्दी ब्लॉग" पहुंचा गूगल की पेज रेंक 3 पर.
तीन महिने का यह चिट्ठा धीरे धीरे लोकप्रियता के पथ पर आगे बढ़ने लगा है. मेरी मेहनत धीरे धीरे रंग ला रही है.
Labels: Google
Posted by nitin at 4:43 PM 7 comments
स्वयं बनाईये स्क्रीन सेवर........! विन्डोज एक्सपी में
अब आप अपने पसंदीदा फोटो को अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर चलते फिरते (animate) देख पायेंगे.
2. उसमें से आप 'Properties' ऑप्शन पर क्लिक करे.
3. 'Display Properties' डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा उसमें से आप 'Screen Saver' टेब पर क्लिक करें.
4. स्क्रीन सेवर के 'ड्राप डाउन लिस्ट बॉक्स' में से 'My Pictures Slide Show' को चुनें.
5. 'Settings' बटन पर क्लिक करके आप स्लाइड शो को अपनी इच्छा द्वारा बदल सकते है. जैसे पिक्चर की साईज़, दो पिक्चर्स के बीच का समय अंतराल आदि सेट कर सकते है.
आपका पसंदीदा स्क्रीन सेवर तैयार है.
Labels: Windows xp Tips And Tricks
Posted by nitin at 4:22 PM 0 comments
Wednesday, January 24, 2007
मायलॉट के द्वारा अधिक आय अर्जित करने के नुस्खें
निम्न नुस्खों को अपनाकर मायलॉट के द्वारा आप अधिक से अधिक आय अर्जित कर सकते है.
1. मायलॉट में प्रतिदिन चर्चा करके.
2. प्रत्येक चर्चा जो आपके द्वारा की जाती है उसका प्रत्यूत्तर अवश्य करना चाहिये.
3. प्रत्यूत्तर कम से कम 4 -5 लाइन का हो.
4. आपकी चर्चा का विषय नया व सटीक होना चाहिये.
5. मायलॉट में दिये गये नियमों के अनुसार चर्चा करके.
6. आपकी चर्चा या प्रत्यूत्तर एक शब्द में नहीं होना चाहिये बल्कि विस्त्रत में हो.
7. चर्चा का प्रत्यूत्तर/कमेंट इस प्रकार का नहीं होना चाहिये जैसे - "बहुत अच्छा", "बढिया है" , "धन्यवाद",
8. अपना अधिक से अधिक समय मायलॉट पर बिताकर.
9. अधिक से अधिक फोटो अपलोड करके.
10. आपके द्वारा की गई चर्चा, प्रत्यूत्तर क्वालिटी के होना चाहिये.
11. दूसरो के द्वारा किए गए प्रत्यूत्तर का कमेंट करके.
Labels: Money Earning Concepts
Posted by nitin at 5:07 PM 2 comments
Monday, January 22, 2007
मायलॉट जॉईन करो पैसा कमाओ
अगर आप इन्टरनेट के द्वारा पैसा कमाना चाहते है तो मायलॉट जॉईन करे
मायलॉट में निम्न तरीके से आप पैसा कमा सकते है.
1. मायलॉट में चर्चा प्रारंभ करके.
2. चर्चा का प्रत्यूत्तर दे कर.
3. फोटो अपलोड करके.
4. टिप्पणी करके.
5. अपने मित्रों को मायलॉट के बारे में बता कर. मायलॉट आपको उनकी आय का 25 प्रतिशत कमिशन देगा.
मायलॉट पर कितना पैसा कमा सकते है ?
मायलॉट पर पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है. जितनी ज्यादा आप चर्चा करेंगे, जितने ज्यादा आप, प्रत्यूत्तर देंगे उतना ही पैसा आप मायलॉट पर कमा सकते है. इसे आप नि:शुल्क जॉईन कर सकते है.
मायलॉट जॉईन कैसे करे?
यहां क्लिक करे, और मायलॉट में जाकर साईनअप करके जॉईन कर सकते है.
मायलॉट कैसे हमें पैसा देगा?
मायलॉट हमें पे-पल अकाउंट के द्वारा पैसा प्रदान करेगा.
Labels: Money Earning Concepts
Posted by nitin at 11:35 AM 3 comments
Saturday, January 20, 2007
विन्डोज एक्स पी टिप्स एवं ट्रिक्स
माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज एक्स पी में एक से अधिक फाईल का एक साथ नाम बदल सकते हैं
इसे निम्न विधि द्वारा आसानी से कर सकते हैं.
1. सबसे पहले वह डायरेक्ट्री खोलिये जिसकी फाइलों का नाम आप बदलना चाहते है.
2. कन्ट्रोल बटन को दबाए रखे और उन फाइलों को एक एक करके सिलेक्ट कीजिए जिनका नाम आप बदलना चाहते हैं.
3. सिलेक्ट की हुई किसी एक फाईल पर माउस का राईट बटन दबाईये.
4. आपके सामने एक मेनु खुलेगा. इसमें से 'Rename' बटन पर क्लिक कीजिये.
5. वह नाम टाइप कीजिये जो आप चाहते है जैसे (xyz)
6. फाईल के बीच में व्हाईट स्पेस पर क्लिक कीजिए. सभी सिलेक्ट की हुई फाईल का नाम स्वत: ही बदल जायेगा
जैसे xyz(1) , xyz(2), xyz(3).............xyz(10).
Labels: Windows xp Tips And Tricks
Posted by nitin at 6:22 PM 6 comments
अब पौधे भी कहेंगे "में प्यासा हूं मुझे पानी पिलाओ"
डिजिटल होम का सपना अब साकार होता नजर आ रहा है, सिर्फ घर को ही नही अपने पोधों को भी डिजिटल कर सकते है.
एक खबर के अनुसार यह कर दिखाया है न्यूयार्क यूनिवर्सिटि के छात्रों ने. "बोटनिकाल्स" नामक इस प्रोजेक्ट को तैयार करने वाली टीम के कैती लंदन कहते है, "हमारा मकसद पौधों और लोगों के बीच संवाद का मार्ग खोजना है".
इसमें प्रत्येक पौधे पर एक माइक्रोकन्ट्रोलर लगा होता है, प्रत्येक माइक्रोकन्ट्रोलर का एक विशेष पहचान नंबर होता है, जैसे ही किसी पौधे की मिट्टी सुखने लगती है इसमें लगा माइक्रोकन्ट्रोलर सक्रिय हो जाता है जब मिट्टी पुरी तरह सुख जाती है तो माइक्रोकन्ट्रोलर के द्वारा उसके मालिक को मोबाइल पर अपने आप संदेश पहुंच जाता है.
Labels: Digital Home
Posted by nitin at 3:28 PM 1 comments
Monday, January 08, 2007
मकर सक्रांति पर विशेष
14 जनवरी के दिन भारत में मकर सक्रांति मनाई जाती है. यह नये साल का सबसे पहला त्योहार होता है इस दिन को भारत के सभी राज्यों में अलग अलग तरह से मनाया जाता है. कहीं हवा में पतंगे उड़ाई जाती है, तो कहीं गिल्ली डंडे खेले जाते है. भारत के कुछ राज्यों में मकर सक्रांति को खासकर पतंगों का त्योहार माना जाता है, मकर सक्रांति के दिन गुजरात के अहमदाबाद में तथा राजस्थान के जोधपुर शहर में पतंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है.
जोधपुर में मकर सक्रांति या पतंग उत्सव को डेजर्ट काइट फेस्टिवल कहा जाता हैं. इसमें भारत से ही नहीं विदेशों से भी भाग लेने के लिए प्रतियोगी आते है. यह उत्सव जोधपुर के पोलो ग्राउंड में तीन दिन तक चलता है. इसमें दो प्रतियोगिता होती है. एक में पतंगों को डिजाइन करने और दूसरे में पतंगों को उड़ाने का प्रदर्शन रखा जाता है. पतंगों के रंग, आकार और डिजाइन को देखने के लिये दूर दूर से लोग आते है. तीसरे दिन यह प्रतियोगिता जोधपुर के उम्मेद भवन में रखी जाती है जहां जितने वाले दोनों प्रतियोगियों को पुरस्कार दिया जाता है.
अहमदाबाद में इस दिन सरदार पटेल स्टेडियम या पुलिस स्टेडियम में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन रखा जाता हैं. यहां पर कई देशों से पतंगबाज और पतंग बनाने वाले आते है. यहां के पतंग बाजार में पतंगों का एक अनोखा संग्रह हैं. पतंगों को इतनी खूबसुरती से बनाया जाता है कि लोग देखते रह जाते है. सुबह सूरज निकलने के साथ रात को अंधेरा होने तक पतंगे उड़ाई जाती हैं. रात को उड़ाने के लिए बॉक्सनुमा पतंगे बनाई जाती है. जिन्हैं बॉक्सकाइट कहते है, जिसमें लाइट लगी होती है, इन्हैं तुकाल भी कहते है. रात के अन्धेरे में इनकी खुबसुरती देखने काबिल होती है. इस उत्सव पर गुजरात का प्रसिद्ध गरबा भी खेला जाता है.
Labels: Other Articles
Posted by nitin at 3:47 PM 1 comments
Saturday, January 06, 2007
डिजिटल होम (Digital Home)
क्या और कैसे हो सकते है भविष्य के घर:
मोबाइल के ब्लूटुथ से आप घर के सभी उपकरणों को कंट्रोल सकेंगे इसकी रेंज कहीं ज्यादी बढ़ जाएगी।
मोबाइल के द्वारा घर के उपकरणों को आर्डर दे सकेंगे, आपके आर्डर पर आपके घर पहुंचने से पहले ही आपका माइक्रोवेव आपका खाना तैयार कर देगा। एक एसएमएस के द्वारा किसी भी उपकरण को संचालित किया जा सकेगा.
रोबोट आपके एक साथी की तरह होगा, साथ ही घर के कामकाज में आपका हाथ बटाएगा। आपकी अनुपस्थिति में अनचाहे आंगतुक के आने पर ,अनचाही गतिविधियों पर आपको कॉल करके सुचित करेगा.
म्युजिक सिस्टम आपके मुड़ के अनुसार म्युजिक ऑन करेगा, टेलिविजन घर की किसी भी दिवार पर देखा जा सकेगा.
आपके घर के सिक्योरिटी सिस्टम भी डिजिटल हो जाएंगे जो घर की सुरक्षा के साथ साथ आपके स्वास्थ्य की जानकारी भी आपको देंगे. घर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सूचना देगा. आपका घर एक डिजिटल होम होगा.
कलाई में घड़ी की जगह टच स्क्रीन टेक्नालॉजी सिस्टम लगा होगा जिसके द्वारा दुनिया में किसी से भी बात कर सकेंगे तथा उसे देख सकेंगे.
Labels: Digital Home
Posted by nitin at 1:44 PM 4 comments