Related Posts with Thumbnails

Thursday, February 01, 2007

वाई फाई क्या होता है?

वाई फाई (वायरलेस फिडेलिटि) एक वायरलेस नेटवर्किंग सुविधा है, इसका एक सीमित क्षेत्र होता है जिसमें हम अपना पीसी या लेपटॉप बिना इंटरनेट केबल कनेक्शन के नेट से जोड़ सकते हैं. जैसे एयरपोर्ट पर अपना लेपटॉप ऑन करते है तो नेट से लेपटॉप पीसी अपने आप कनेक्ट हो जाता है इसमें बिना किसी इंटरनेट केबल के आप नेट से कनेक्ट होकर ईमेल, चेटिंग तथा सर्फिंग कर सकते है. भारत में धीरे धीरे वाई फाई सुविधा का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है.

7 comments:

ePandit said...

नितिन जी, आप भी हमारी तरह घोर हिन्दी प्रेमी हैं, फिर भी ब्लॉग का नाम रोमन लिपि में। ऐसा क्यों।

हिन्दी ब्लॉग का नाम देवनागरी में ही जंचता है। आगे आपकी इच्छा।

Udan Tashtari said...

यूँ तो नाम में कुछ धरा नहीं है, अच्छा लिख रहे हो, लोग आते ही रहेंगे मगर श्रीश बाबू की बात में दम है. वैसे श्रीश, आप भी प्रोफाइल में अपना नाम हिन्दी में करो...ये क्या है कि Shrish said... :) विचार करना. आवश्यक तो नहीं है.

Anonymous said...

कुछ ज्यादा ही संक्षेप में निपटा दिया.

nitin said...

श्रीश जी, बहुत धन्यवाद आपके विचारों से में सहमत हूं आपके सुझाव पर जल्द ही अमल करुंगा.

nitin said...

संजय जी, आपने ठीक कहा बहुत संक्षेप में जानकारी थी, कोशिश करुंगा आगे से विस्त्रत में लिखने की.

Dr Prabhat Tandon said...

इसके बारे मे कुछ और भी बतायें । मेरे पास दो पी सी है और लगभग 3 कि मी के फ़ासले पर क्ळिनिक और घर का फ़ासला है, क्या मै इन दो पी सी को वारलेस नेट्वर्क से जोड सकता हूँ और कैसे, कितना खर्च आता है इसमे ?

कुन्नू सिंह said...

wifi kya ghar me pakadta hai ishke leeye koi card lagta hai ya ishkaa montheley fees lagta hai