Related Posts with Thumbnails

Friday, February 02, 2007

बधाई हो, भारत नम्बर वन पर....!

सूचना प्रोद्धोगिकी कंपनियों के एक विश्व व्यापी सर्वे से जानकारी मिली है कि भारतीय कंपनियों ने अमेरिका की कंपनियों से बाजी मार ली है, विश्व की टॉप 100 आईटी सर्विस प्रोवाईडर कंपनियों में भारत की 36 कंपनियों को स्थान मिला है जबकि अमेरिका की 32 कंपनिया ही जगह बना पाई है. यह सर्वे आईटी व्यापार से संबंधित पत्रिका 'ग्लोबल सर्विसेज' ने करवाया था.

है ना, कमाल की खबर.

4 comments:

Anonymous said...

आओ जश्न मनाएं :)

हेडर हिन्दी में कर ही लिया. देख कर अच्छा लगा.

रवि रतलामी said...

नितिन,
अगर न्यूमरोलाजी का कोई चक्कर न हो तो आपके नाम की वर्तनी नितिन होगी, न कि नितीन. अतः हो सके तो ठीक कर लें.

उन्मुक्त said...

खुशी की बात तो है।

ePandit said...

@ Raviratlami,
ठीक कहा, मेरे दिमाग में भी यही बात आई, पर फिर सोचा नितिन भाई कहेंगे पहले हेडर बदलवाया, अब मेरे नाम की स्पैलिंग पर भी सवाल :)

इसलिए चुप रहने की सोची, पर फिर रवि भाई बोल दिए तो हम भी कहते हैं - शुद्ध शब्द 'नितिन' है 'नितीन' नहीं।