कौन है जो आज आपको सुबह जल्दी उठाकर नाश्ता करा रहा है, आप बीमार हो तो आपको बिस्तर से उठने में मदद कर रहा है, आपके ई-मेल आपके पास पहुंचा रहा है, घर पर जब कोई नहीं है तो आपके घर की रखवाली कर रहा है, आपको भुख लगी है तो सेंडविच परोस रहा है, यह आपके घर का कोई सदस्य नहीं है ना ही आपका कोई मित्र है यह एक रोबोट है!
जीहां इन्सानों की तरह अब रोबोट होंगे एक मित्र और घर के एक सदस्य की तरह. तकनीकी विकास के साथ साथ अब रोबोट का भी प्रसार बढ़ता जा रहा है. एक जापानी रोबोट, मरीज को सुबह जगाकर नाश्ता करा सकता है. आस्ट्रेलिया का एक रोबोट वेबकेम से बनी आंखों से चलना सीखरहा है. इसके अलावा मरीजो का हाथ पकड़कर उन्हैं बिस्तर से उठाने में मदद कर सकता है. आम जापानी औरतों की तरह इसकी लम्बाई 5 फीट है लेकिन इसका वजन 111 किलो है. वैज्ञानिको का कहना है यह रोबोट बोल भी सकता है, इसमें 241 तरह के टच सेंसर लगाए गए है. सिलिकान की मदद से इसे साफ्ट टच दिया गया है, उनका कहना है कि इस पूरे काम में लाखों का खर्च आया है.
जापान में कुछ इमारतों में रोबोट को डाक बांटने जैसे काम सौपे गए है लेकिन इसके लिए घर के नक्शे रोबोट में फिट करने पड़ते है.
टोक्यो में ट्वेंटी वन नाम का रोबोट जलवे दिखा रहा है. इंसान जैसे लक्षणों के बेहद करीब यह रोबोट कई अनूठे काम कर रहा है. सबसे बड़ी खासियत इसके हाथ है. अपने नरम हाथों की मदद से यह ब्रेड पकड़ सकता है और सैंडविच परोस सकता है.
Thursday, December 06, 2007
एक क्रत्रिम मानव जो करेगा घर का सारा काम.......
Posted by nitin at 5:48 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment