यदि आपकी सीडी या डीवीडी, ड्राइव में फंस गई है और आप निकाल नहीं पा रहे है तो नीचे दिये गये कुछ चरण आपको सीडी निकालने में मदद कर सकते है.
1. कम्प्यूटर का पावर स्वीच बंद करें.
2. सीडी ड्राइव में सामने की ओर ट्रे के ठीक नीचे एक होल होता है जिसे इमरजेंसी होल कहते है. एक 3 इन्च लम्बी पीन लेकर इसमें डाले और हल्का सा प्रेस करें. सीडी ड्राइव की ट्रे थोड़ी सी बाहर की तरफ आ जायेगी.
3. अब ट्रे को आप आसानी से हाथ से पकड़कर बाहर की ओर खींच सकते है.
4. अब कम्प्यूटर ऑन कर सकते है.
Wednesday, August 01, 2007
कैसे निकाले अटकी हुई सीडी/डीवीडी ड्राइव से
Posted by nitin at 3:31 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
बढिया जानकारी दी कोठारी जी आपने अक्सर ये समस्या आती है और हम कैबिनेट को ठोंक पीट कर सीडी निकालते थे ।
बधाई
पढें नारी पर विशेष एवं अपनी टिप्पणी देवें 'आरंभ' पर
नितिन भाई
धन्यवाद ऎसी अच्छी जानकारी के लिए. ऎसी ही जानकारियां देते रहें.
ये है सटीक जानकारी.बहुत आभार.
Post a Comment