Related Posts with Thumbnails

Wednesday, August 01, 2007

ऐसे बढ़ाए विन्डोज विस्टा में गति (भाग 1)

यदि आप विन्डोज विस्टा की गति बढ़ाना चाहते है तो आपके लिये यह पोस्ट उपयोगी हो सकती है यहां लिखे कुछ चरणो का पीछा कर आप अपने कम्प्यूटर की गति बढ़ा सकते है.

1. स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करके

स्टार्टअप प्रोग्राम वह प्रोग्राम होते है जो कम्प्यूटर ऑन होते ही स्वत: रन हो जाते है, जिन्हें रन करने में मेमोरी अधिक व्यस्त हो जाती है, तथा जो सिस्टम ऑन होने की गति को धीमा करने का मुख्य कारण हो सकते है, स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करके आप अपने सिस्टम की गति को बढा सकते है.

ऐसे करे स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद

Windows Defender software को स्टार्ट करें इसके लिये 'Start - All Programs - Windows Defender' पर क्लिक करें. फिर Catagory drop down list box से 'Startup Programs' को चुने. इसमें से 'Application' में जिन प्रोग्राम को आप रन नहीं करना चाहते उन्हैं चुनकर 'Disable' बटन पर क्लिक करें.


नोट : यदि 'Windows Defender' को रन करने पर भी यह विकल्प नहीं मिलता है तो 'Tools' Menu में 'Software Explorer' पर क्लिक करें.




'Windows Defender' 'Microsoft Userinit Logon Application', "Microsoft Windows Explorer" को डिसेबल नहीं करें क्योंकि यह प्रोग्राम विन्डोज को रन करने के लिये जरुरी है.

2. 'Disk Cleanup के द्वारा :

डिस्क क्लिनअप के द्वारा अनावश्यक फाइलें, बेकार पड़ी फाइलें तथा बेकार सिस्टम फाइले अपने सिस्टम से बाहर फैंक सकते है.

ऐसे करें अपने सिस्टम से बेकार फाइलों को दूर:

'Start' मेनु में जायें 'Computer' पर अपने माउस का दायां बटन दबायें 'Local Disk C:' माउस का दायां बटन दबायें, फिर 'Properties' पर क्लिक करें तो 'Disk Properties' विन्डो प्रदर्शित होगी.
'Disk Cleanup' बटन पर क्लिक करें जिससे आपके सामने 'Disk Cleanup Options' खिड़की नजर आएगी.
जिन फाइलों को मिटाना है उस विकल्प को चुने.
इससे डिस्क में जगह हो जायेगी और सिस्टम की गति में सुधार होगा.
नोट : आप डिस्क क्लिनअप को Start - All Programs - Acessories - System Tools - Disk Cleanup के द्वारा भी चला सकते है.

3. DIsk Defregmenter के द्वारा

जब हम किसी फाइल को डिस्क में सुरक्षित करते है तो वह डिस्क में किसी भी स्थान पर सुरक्षित हो जाती है. जब फाइल को हम खोजते है तो सिस्टम उसे ढुंढने में समय लगाता है. सिस्टम की गति को बढाने के लिये समय समय पर डिफ्रेगमेंटर चलाते रहे. डिफ्रेंमेंटर फाइलों के फ्रेगमेंट को क्रमवार जमा देता है.

इसके लिये

Start - All Programs - Accessories - System Tools - Disk Defragmenter पर क्लिक करें.
डिफ्रेगमेंटर खिड़की आपके सामने होगी. "Defragment now" बटन पर क्लिक करें यह कुछ समय लेगा यह समय सिस्टम की हार्ड डिस्क पर निर्भर करता है, कभी कभी यह कुछ मिनिट के बजाय कुछ घंटे भी ले लेता है परन्तु यह आपके सिस्टम गति को बढाने में सुविधाजनक होगा.

4 comments:

बोधिसत्व said...

भाई
बहुत काम की जानकारी दी है आपने। एक कृपा और करो। वाइरस से बचाव का कोई अचूक या कारगर उपाय बताओ। इंतजार करूँगा

रवि रतलामी said...

नितिन जी, बढ़िया आलेख. नियमित लिखें तो अच्छा हो.

बोधिसत्व जी,

नितिन जी काबिल हैं हार्डवेयर स़ॉफ्टवेयर दोनों में इनकी मास्टरी है. निश्चित ही वे कुछ न कुछ पुख्ता उपाय आपको बताएंगे.

फिलहाल आप मुफ़्त एवास्ट एंटीवायरस इस्तेमाल करें. मैं पिछले कई साल से इसे इस्तेमाल कर रहा हूँ और यह मेरे कम्प्यूटर को 100 प्रतिशत वायरस मुक्त रखने में सक्षम रहा है.

nitin said...

रवि जी की तरह में भी कुछ समय से मुफ्त एवास्ट ही उपयोग कर रहा हुं.
यदि आप परचेस करना चाहे तो नारटन एन्टीवायरस एवं क्वीक हील भी अच्छे एन्टीवायरस है लेकिन इनके लिये हायर परफॉर्मेंस मशीन जरुरी है.

prembahadursnd@ovi.com said...

नितिन जी, आपका 1 अगस्त 2007 का लेख अब देखने का सौभाग्य मिला।