Related Posts with Thumbnails

Thursday, August 02, 2007

ऐसे बढ़ाए विन्डोज विस्टा में गति (भाग 2)

भाग 1 में आपने विन्डोज विस्टा में गति बढाने की कुछ टिप्स पढ़ी होगी इसे आगे बढ़ाते हुए कुछ नई टिप्स आपके समक्ष प्रस्तुत है:

नीचे दिये गये कुछ चरणों से आफ विन्डोज विस्टा की गति बढ़ा सकते है.

विजुअल इफेक्ट को बंद करके

स्टार्ट मेनु में कन्ट्रोल पेनल पर क्लिक करें
इसके बाद
System and Maintenance - System - Advanced system settings पर क्लिक करें एक डायलॉग बॉक्स आपके सामने आयेगा इसे आगे बढाने के लिये कन्टीन्यु बटन पर क्लिक करें




सिस्टम प्रापर्टी डायलाग बॉक्स में से एडवांस्ड टेब पर क्लिक करें सेटिंग्स में जाये और 'Performace' विक्ल्प को चुने.


परफार्मेंस विन्डो में से "Adjust for the best performace" विकल्प चुने और "Ok" बटन पर क्लिक करें


ऐसा करने से विन्डोज विस्टा विजुअल इफेक्ट को बंद कर देगा और परफार्मेंस बढ़ जायेगा.

विजुअल इफेक्ट बंद करने के बाद विन्डो आपको इस प्रकार दिखाई देगी.



विन्डोज का यह प्रदर्शन पसंद नहीं आए तो परफार्मेंस विकल्प में से "Let windows choose what' s best for my computer" पर क्लिक करें और 'OK' बटन प्रेस करें. लेकिन यह लुक विन्डोज विस्टा की गति नहीं बढ़ा पायेगा.

4 comments:

रवि रतलामी said...

नितिन जी,
यदि मशीन पर कोई धांसू ग्रॉफ़िक कार्ड अपनी स्वयं की डेडिकेटेड मेमोरी के साथ लगा है तो फिर विजुअल इफ़ेक्ट को बंद करने से कोई ज्यादा फ़ायदा नहीं होगा.

nitin said...

रवि जी,
ठीक कहा आपने, लेकिन अगर ग्राफिक कार्ड अच्छी नहीं लगी है और विजुअल इफेक्ट भी बंद नहीं करना चाहते है तो 128 एमबी या 256 एमबी का ग्राफिक्स कार्ड लगाना ही उचित होगा.
ग्राफिक कार्ड धांसू लगा हो और साथ में रेम भी ज्यादा हो तो सोने पे सुहागा होता है.

Anonymous said...

आपका blog अच्छा है
मे भी ऐसा blog शुरू करना चाहता हू
आप कोंसी software उपयोग किया
मुजको www.quillpad.in/hindi अच्छा लगा
आप english मे करेगा तो hindi मे लिपि आएगी

nitin said...

निशांत जी,
आप मेरा यह ब्लॉग विजिट करें इसमें ब्लॉग बनाने के और उसे प्रसिद्ध करने के लिए कई नुस्खें दिये हुए है.
http://howtomakeablogpopular.blogspot.com