Related Posts with Thumbnails

Wednesday, August 15, 2007

सावधान! फट सकती है आपके नौकिया मोबाइल की बैटरी

नौकिया कम्पनी ने नौकिया BL-5C बैटरी के लिये एक प्रोडक्ट एडवायजरी नोट निकाला है जिसके तहत बैटरी जो दिसम्बर 2005 और नवम्बर 2006 के बीच मतसुशिता बैटरी इन्डस्ट्रियल कम्पनी लिमिटेड जापान के द्वारा बनाई गई है. इस मोडल की बैटरी में 100 केस अभी तक ऐसे देखे गए है जिसमें चार्जिंग के दौरान बैटरी गरम होकर ब्लास्ट हो गई थी लेकिन मोबाइल ऑपरेटिंग के समय अभी तक कोई समस्या नहीं आई है.

इस मोडल नम्बर की बैटरी 300 मिलियन मोबाइल में लगी है लेकिन इनमें से 46 मिलियन मोबाइल में जो बैटरी लगी है वह उपरोक्त मेन्यूफेक्चर्स द्वारा बनाई गई है.
इस प्रकार की बैटरी निम्न मोबाइल में उपयोग में आती है जो इस प्रोडक्ट एडवायजरी के अन्तर्गत आती है.

Nokia 1100, Nokia 1100c, Nokia 1101, Nokia 1108, Nokia 1110, Nokia 1112, Nokia 1255, Nokia 1315, Nokia 1600, Nokia 2112, Nokia 2118, Nokia 2255, Nokia 2272, Nokia 2275, Nokia 2300, Nokia 2300c, Nokia 2310, Nokia 2355, Nokia 2600, Nokia 2610, Nokia 2610b, Nokia 2626, Nokia 3100, Nokia 3105, Nokia 3120, Nokia 3125, Nokia 6030, Nokia 6085, Nokia 6086, Nokia 6108, Nokia 6175i, Nokia 6178i, Nokia 6230, Nokia 6230i, Nokia 6270, Nokia 6600, Nokia 6620, Nokia 6630, Nokia 6631, Nokia 6670, Nokia 6680, Nokia 6681, Nokia 6682, Nokia 6820, Nokia 6822, Nokia 7610, Nokia N70, Nokia N71, Nokia N72, Nokia N91, Nokia E50, Nokia E60

नौकिया कम्पनी इस प्रकार की बैटरी जो इस प्रोडक्ट एडवायजरी नोट के अन्तर्गत आती है बदल कर देगी.
यह चेक करने के लिये कि आपकी बैटरी इसके अन्तर्गत आती है या नहीं यहां क्लिक करें. http://www.nokia.com/batteryreplacement/en/

26 डिजिट बैटरी आईडेन्टीफिकेशन नम्बर टेक्सट बॉक्स में अपना बैटरी नम्बर जो कि बैटरी के पीछे की तरफ लिखा होता है डाले और सबमिट बटन प्रेस करें.

आगे की जानकारी आपको मिल जायेगी कि बैटरी को बदलने की जरुरत है या नहीं. इस प्रोडक्ट एडवायजरी के अन्तर्गत आने वाली बैटरी नौकिया मुफ्त में बदल कर देगा.

Thursday, August 09, 2007

अपने युएसबी पेन ड्राइव से बढ़ाये विन्डोज विस्टा परफोर्मेंस

ऐसे बढ़ाये विन्डोज विस्टा परफोर्मेंस (भाग 3)
विन्डोज रेडी बूस्ट के द्वारा बढ़ाये विन्डोज विस्टा का परफोर्मेंस
क्या है ये विन्डोज रेडी बूस्ट ?
रेडी बूस्ट का उपयोग करके रिमुवेबल डिस्क, युएसबी, मेमोरी कार्ड, फ्लेश मेमोरी, मेमोरी स्टीक, युएसबी पेन ड्राइव को अपने कम्प्यूटर में मेमोरी केश की तरह उपयोग कर सकते है. जिससे कम्प्यूटर का परफोर्मेंस बढा सकते है,
इसके लिये निम्न कार्य करें.
1. जब आप कम्प्यूटर में फ्लेश मेमोरी लगायेंगे आपके सामने एक ऑटोप्ले डायलॉग बॉक्स होगा.
या
1 रिमुव ड्राईव पर माउस का राईट बटन दबाये और प्रोपर्टी में जाये फिर 'Ready boost' टेब पर क्लिक करें
2 "Speed up my system" पर क्लिक करें "Removable disk Properties" विन्डो आपके सामने प्रदर्शित होगी. रेडी बूस्ट टेब पर क्लिक करें.
3: "Use this device" बटन पर क्लिक करें कम्प्यूटर परफोर्मेंस बढाने के लिये फ्लेश मेमोरी का जितना भाग आप उपयोग करना चाहते है कर सकते है यहां मैने 300 एमबी उपयोग किया है. यदि आप 300 एमबी उपयोग में लेते है तो उतने स्पेस को फाइल स्टोर करने में उपयोग नहीं कर सकते.

रेडी बुस्ट के लिये फ्लेश मेमोरी में कम से कम 256 एमबी स्पेस होना जरुरी है.

यदि पर्याप्त स्पेस नहीं है तो आप इसे विन्डोज रेडी बूस्ट के लिये उपयोग नहीं कर सकते.


यदि आप विन्डोज रेडी बूस्ट का उपयोग नहीं करना चाहते है तो
"Removable disk Properties" पर जाये और रेडी बूस्ट टेब पर क्लिक करें और "Do not Use this device" बटन पर क्लिक करें
नोट: बेहतर परफार्मेंस पाने के लिये अपने कम्प्यूटर में मौजुद रेम का एक से तीन गुना फ्लेश मेमोरी रेडी बूस्ट में उपयोग कर सकते है. उदाहरण के लिये यदि आपके कम्प्यूटर में 1 जीबी रेम है तो आप 1 जीबी से लेकर 3 जीबी तक फ्लेश मेमोरी का उपयोग विन्डोज रेडी बूस्ट में कर सकते है.
यह जरुरी नहीं कि सभी प्रकार की फ्लेश मेमोरी विन्डोज रेडी बूस्ट को सपोर्ट करें. दो प्रकार की फ्लेश मेमोरी होती है एक स्लो और दुसरी फास्ट. इस सुविधा के लिये केवल फास्ट फ्लेश मेमोरी ही उपयोग कर सकते है.

Thursday, August 02, 2007

ऐसे बढ़ाए विन्डोज विस्टा में गति (भाग 2)

भाग 1 में आपने विन्डोज विस्टा में गति बढाने की कुछ टिप्स पढ़ी होगी इसे आगे बढ़ाते हुए कुछ नई टिप्स आपके समक्ष प्रस्तुत है:

नीचे दिये गये कुछ चरणों से आफ विन्डोज विस्टा की गति बढ़ा सकते है.

विजुअल इफेक्ट को बंद करके

स्टार्ट मेनु में कन्ट्रोल पेनल पर क्लिक करें
इसके बाद
System and Maintenance - System - Advanced system settings पर क्लिक करें एक डायलॉग बॉक्स आपके सामने आयेगा इसे आगे बढाने के लिये कन्टीन्यु बटन पर क्लिक करें




सिस्टम प्रापर्टी डायलाग बॉक्स में से एडवांस्ड टेब पर क्लिक करें सेटिंग्स में जाये और 'Performace' विक्ल्प को चुने.


परफार्मेंस विन्डो में से "Adjust for the best performace" विकल्प चुने और "Ok" बटन पर क्लिक करें


ऐसा करने से विन्डोज विस्टा विजुअल इफेक्ट को बंद कर देगा और परफार्मेंस बढ़ जायेगा.

विजुअल इफेक्ट बंद करने के बाद विन्डो आपको इस प्रकार दिखाई देगी.



विन्डोज का यह प्रदर्शन पसंद नहीं आए तो परफार्मेंस विकल्प में से "Let windows choose what' s best for my computer" पर क्लिक करें और 'OK' बटन प्रेस करें. लेकिन यह लुक विन्डोज विस्टा की गति नहीं बढ़ा पायेगा.

Wednesday, August 01, 2007

ऐसे बढ़ाए विन्डोज विस्टा में गति (भाग 1)

यदि आप विन्डोज विस्टा की गति बढ़ाना चाहते है तो आपके लिये यह पोस्ट उपयोगी हो सकती है यहां लिखे कुछ चरणो का पीछा कर आप अपने कम्प्यूटर की गति बढ़ा सकते है.

1. स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करके

स्टार्टअप प्रोग्राम वह प्रोग्राम होते है जो कम्प्यूटर ऑन होते ही स्वत: रन हो जाते है, जिन्हें रन करने में मेमोरी अधिक व्यस्त हो जाती है, तथा जो सिस्टम ऑन होने की गति को धीमा करने का मुख्य कारण हो सकते है, स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद करके आप अपने सिस्टम की गति को बढा सकते है.

ऐसे करे स्टार्टअप प्रोग्राम को बंद

Windows Defender software को स्टार्ट करें इसके लिये 'Start - All Programs - Windows Defender' पर क्लिक करें. फिर Catagory drop down list box से 'Startup Programs' को चुने. इसमें से 'Application' में जिन प्रोग्राम को आप रन नहीं करना चाहते उन्हैं चुनकर 'Disable' बटन पर क्लिक करें.


नोट : यदि 'Windows Defender' को रन करने पर भी यह विकल्प नहीं मिलता है तो 'Tools' Menu में 'Software Explorer' पर क्लिक करें.




'Windows Defender' 'Microsoft Userinit Logon Application', "Microsoft Windows Explorer" को डिसेबल नहीं करें क्योंकि यह प्रोग्राम विन्डोज को रन करने के लिये जरुरी है.

2. 'Disk Cleanup के द्वारा :

डिस्क क्लिनअप के द्वारा अनावश्यक फाइलें, बेकार पड़ी फाइलें तथा बेकार सिस्टम फाइले अपने सिस्टम से बाहर फैंक सकते है.

ऐसे करें अपने सिस्टम से बेकार फाइलों को दूर:

'Start' मेनु में जायें 'Computer' पर अपने माउस का दायां बटन दबायें 'Local Disk C:' माउस का दायां बटन दबायें, फिर 'Properties' पर क्लिक करें तो 'Disk Properties' विन्डो प्रदर्शित होगी.
'Disk Cleanup' बटन पर क्लिक करें जिससे आपके सामने 'Disk Cleanup Options' खिड़की नजर आएगी.
जिन फाइलों को मिटाना है उस विकल्प को चुने.
इससे डिस्क में जगह हो जायेगी और सिस्टम की गति में सुधार होगा.
नोट : आप डिस्क क्लिनअप को Start - All Programs - Acessories - System Tools - Disk Cleanup के द्वारा भी चला सकते है.

3. DIsk Defregmenter के द्वारा

जब हम किसी फाइल को डिस्क में सुरक्षित करते है तो वह डिस्क में किसी भी स्थान पर सुरक्षित हो जाती है. जब फाइल को हम खोजते है तो सिस्टम उसे ढुंढने में समय लगाता है. सिस्टम की गति को बढाने के लिये समय समय पर डिफ्रेगमेंटर चलाते रहे. डिफ्रेंमेंटर फाइलों के फ्रेगमेंट को क्रमवार जमा देता है.

इसके लिये

Start - All Programs - Accessories - System Tools - Disk Defragmenter पर क्लिक करें.
डिफ्रेगमेंटर खिड़की आपके सामने होगी. "Defragment now" बटन पर क्लिक करें यह कुछ समय लेगा यह समय सिस्टम की हार्ड डिस्क पर निर्भर करता है, कभी कभी यह कुछ मिनिट के बजाय कुछ घंटे भी ले लेता है परन्तु यह आपके सिस्टम गति को बढाने में सुविधाजनक होगा.

कैसे निकाले अटकी हुई सीडी/डीवीडी ड्राइव से

यदि आपकी सीडी या डीवीडी, ड्राइव में फंस गई है और आप निकाल नहीं पा रहे है तो नीचे दिये गये कुछ चरण आपको सीडी निकालने में मदद कर सकते है.

1. कम्प्यूटर का पावर स्वीच बंद करें.
2. सीडी ड्राइव में सामने की ओर ट्रे के ठीक नीचे एक होल होता है जिसे इमरजेंसी होल कहते है. एक 3 इन्च लम्बी पीन लेकर इसमें डाले और हल्का सा प्रेस करें. सीडी ड्राइव की ट्रे थोड़ी सी बाहर की तरफ आ जायेगी.
3. अब ट्रे को आप आसानी से हाथ से पकड़कर बाहर की ओर खींच सकते है.
4. अब कम्प्यूटर ऑन कर सकते है.