असुरक्षित हो सकता है Ctrl+C कमांड आपके कम्प्यूटर के लिए (Control C is not safe)
कन्ट्रोल सी (Ctrl+C) क्या है?
कन्ट्रोल सी का आमतौर पर उपयोग किसी डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए होता है.
यह कमान्ड सूरक्षित क्यो नहीं है?
कन्ट्रोल सी उपयोग करने पर डेटा क्लिपबोर्ड में सुरक्षित रहता है, लेकिन जब हम इन्टरनेट से कनेक्ट होते है और इस कमान्ड का उपयोग करते है तो यह डेटा इन्टरनेट पर जावा स्क्रिप्ट (Java Script) व एएसपी (ASP) के द्वारा कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है.
एक प्रयोग के द्वारा आप देख सकते है. (केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर उपयोगकर्ता के लिए)
1. इन्टरनेट से कनेक्ट करें.
2. कन्ट्रोल सी के द्वारा किसी टेक्सट को कॉपी करें.
3. इस पर क्लिक करें http://www.sourcecodesworld.com/special/clipboard.asp
आप देखेंगे कि जो टेक्सट आपने कॉपी किया है, वह इस वेब पेज पर दिखाई देगा.
कुछ बातें जो ध्यान रखें.
पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नम्बर, पीन इत्यादि इन्टरनेट का उपयोग करते समय क्लिपबोर्ड में ना रखें. अर्थात इन्हे कन्ट्रोल सी के द्वारा कॉपी ना करें.
Friday, March 23, 2007
असुरक्षित हो सकता है Ctrl+C कमांड आपके कम्प्यूटर के लिए (Control C is not safe)
Labels: Other Articles
Posted by nitin at 5:07 PM
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
बहुत अच्छी जानकारी दी हिन्दुस्तानी भाई.
यह Ctrl+C के लिये ही नही, आप किसी भी तरिके से क्लीपबोर्ड मे जो भी कुछ रखेंगे वह सुरक्षित नही होता है।
कन्ट्रोल सी उपयोग करने पर डेटा क्लिपबोर्ड में सुरक्षित रहता है, लेकिन जब हम इन्टरनेट से कनेक्ट होते है और इस कमान्ड का उपयोग करते है तो यह डेटा इन्टरनेट पर जावा स्क्रिप्ट (Java Script) व एएसपी (ASP) के द्वारा कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है.
भाया, गलत जानकारी मत फ़ैलाओ। ASP का यहाँ क्या काम आ गया, वह ब्राऊज़र में नहीं चलता। रही बात जावास्क्रिप्ट की तो वह तभी चलती है जब उसकी विन्डो पर आपका फोकस हो। क्लिपबोर्ड से भी वो तभी कॉपी कर पाएगी जब आप क्लिपबोर्ड में कुछ डाल के उस विन्डो को खोलेंगे, अन्यथा नहीं। तो क्या आप अपना क्रेडिटकार्ड का नंबर कॉपी कर किसी भी जावास्क्रिप्ट वाली विन्डो को खोल के बैठ जाएँगे?
और आशीष भाई ने भी सही कहा, क्लिपबोर्ड में कुछ भी सुरक्षित नहीं होता। वैसे यह बात भी लागू है कि "सावधानी हटी और दुर्घटना घटी"। तो चलती सड़क पर कोई बीच में खड़ा हो जाए और कोई गाड़ी आदि उसे टक्कर मार जाए तो ये नहीं कहा जा सकता कि सड़क पर चलना खतरनाक है!! ;)
Post a Comment