Related Posts with Thumbnails

Tuesday, October 10, 2006

ऐसे बढ़ाए कम्प्यूटर की स्पीड (How to speed up Windows XP Computer)

यदि आप विंडोज एक्सपी का उपयोग करते हैं और आपका पीसी सुस्त चल रहा है तो चिंता करने की कोई बात नहीं। यहाँ कुछ उपयोगी टीप्स दिए जा रहे है, जिन्हें अपनाकर आप अपने कम्प्यूटर के कार्य करने की गति बढ़ा सकते हैं। आपको अग्रिम शुभकानाएँ।


पहली टिप्सः


सिस्टम को अच्छी गति से कार्य करने के लिए कम से कम 128 एमबी रेम की आवश्यकता होती है। अतः यह सुनिश्चित कर लें की 128 एमबी रेम आपके पीसी पर लगी है या नहीं।


दूसरी टिप्सः


'स्टार्ट' बटन को क्लिक करें 'माई कम्प्यूटर' विकल्प पर राईट क्लिक करें और 'प्रापर्टी' विकल्प चूने। आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर 'सिस्टम प्रापर्टी' विन्डों खूलेगा।




अब आप 'एडवांस्ड' टेब पर क्लिक करें अब 'परफार्मेंस' विकल्प में 'सेटिंग' बटन पर क्लिक करें । अब आपके कम्प्यूटर की स्क्रीन पर 'परफार्मेंस ऑपशन' विंडों खूलेगी

इस विंडों में आप `एडजस्ट फॉर बेस्ट परफार्मेंस' ऑपशन को चूनें । अब 'ओके' बटन को प्रेस करें। 'परफार्मेंस ऑपशन' विंडो बंद हो जाएगी। अब फिर से 'ओके' बटन प्रेस करके 'सिस्टम प्रापर्टी' विंडो बंद कर दें।
आपका विंडोज एक्सपी अब बेस्ट परफार्मेंस के लिए तैयार हैं । आपको शुभकामनाएँ ।
हालांकि थोड़ें बहुत विजूअल इफेक्ट कम हो जएंगे लेकिन स्पीड में काफी इजा़फा हो जाएगा।
धन्यवाद
इस लेख में कोई कमी हो या सेटिंग करने में कोई दिक्कत हो तो मुझे कमेन्ट के द्वारा भेजें।

3 comments:

रवि रतलामी said...

नितिन, शुभकामनाएँ.

नित्य लिखें यही अनुरोध है.

Anonymous said...

you are telling useful and funny things through this site.
well done!!! keep it up...

Anonymous said...

loved this site..........