Related Posts with Thumbnails

Monday, December 18, 2006

नेट गुनिया (Internet Addiction)

चिकन गुनिया तो सभी ने सुना ही है ये नेट गुनिया क्या है?.
क्या आप इंटरनेट पर लगातार कई घंटों तक काम करते है, जब तक आप नेट पर सर्फिंग नहीं करते आपको कुछ भी अच्छा नहीं लगता तो इसका यह मतलब है कि आपको नेट गुनिया हो गया है. जिसे वेज्ञानिक लोग 'नेट एडिक्ट' कहते है, जिसे आज मैने 'नेट गुनिया' नाम दिया है. नेट गुनिया के और भी लक्षण हो सकते जिसे आप कंर्फम कर सकते है.
जैसेः

1. नेट पर अधिक सर्फिंग करना आपको अच्छा लगता है.
2. सर्फिंग बंद करने से आपको थकान का अनुभव होता है.
3. सर्फिंग किये बगैर किसी काम में मन नहीं लगता.
4. बिना सर्फिंग के आपके व्यवहार में चिड़चिड़ापन रहता है.
5. आप सर्फिंग बंद करना चाहते है फिर भी नहीं कर पाते है.
6. बार- बार आपको ई-मेल चेक करने का मन करता है.
7. अधिक सर्फिंग से थकान, आंखों में जलन, कंधो का दर्द, माइग्रेन या पेट से संबंधित बीमारियां देखी जा सकती है.

यदि आपको लगता है कि आप भी नेट गुनिया के शिकार हो रहे है तो नेट गुनिया की इस आदत को छुड़ाने के लिए आप एक कोशिश ये करके देख सकते है-

1. सर्फिंग के लिए समय निर्धारित कर ले.
2. फ्री समय में लोगों से मिले जुले, दोस्ती बढ़ाए न की सिर्फ इंटरनेट पर बैठे रहे.
3. लगातार दो घंटे से ज्यादा कम्प्यूटर ऑपरेट नहीं करे. हर आधे-एक घंटे के बीच कुछ समय के लिए ब्रेक लेते रहे.
4. आवश्यकता के अनुसार ही नेट पर सर्चिंग, सर्फिंग या चेटिंग करे.

Thursday, December 07, 2006

ई-मेल पढ़ों, पैसा कमाओ (How To Earn Money By Reading E-mails)

अब हम चिट्ठाकार ई-मेल पढ़कर पैसा कमा सकते है.
Hits4pay यह सुविधा हमें प्रदान करती है अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें.

2 मिनिट में 2 सेन्ट कमाईये
आप केवल 2 मिनिट में 2 सेन्ट कमा सकते है, hits4pay प्रत्येक ईमेल जो हमें भेजती है उसे पढ़ने पर वे 2 सेन्ट हमें देती है हालाकि यह किमत बहुत कम है लेकिन समय भी बहुत कम लगता है.

10$ कमाईये रजिस्टर कीजिए
hits4pay पर रजिस्टर करते से ही वे हमें 10$ बोनस देते है यहां क्लिक करें और रजिस्टर करे.

इसके बारे में लोगो को बताये और पैसा कमाये
hits4pay रेफरल प्रोग्राम भी चलाती है जिसके द्वारा आप लोगो को इसके बारे में बताऐं और पैसा कमाए.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें और पढ़ें.

Monday, December 04, 2006

हमारा चिट्ठा देखे पूरी दुनिया - अभियान (II)

ब्लॉग डायरेक्ट्री :
अपने ब्लॉग को लोकप्रिय करने का एक तरीका यह भी है कि अपने चिट्ठे को विभिन्न ब्लॉग डायरेक्ट्री में शामिल करे और उस ब्लॉग डायरेक्ट्री का अपने चिट्ठे में उल्लेख भी करें तथा उस ब्लॉग डायरेक्ट्री का लिंक भी अपने ब्लॉग में शामिल करें, क्योकि जितने अधिक उपयोगकर्ता ब्लॉग डायरेक्ट्री को जानेंगे उतने ही अधिक उपयोगकर्ता ब्लॉग डायरेक्ट्री को विजिट करेंगे और हमारे ब्लॉग विजिटर्स बढ़ेंगे, ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ेगा तथा लोकप्रियता बढ़ेगी.

देसी ब्लॉग डायरेक्ट्री
देसी ब्लॉग डायरेक्ट्री एक भारतीय ब्लॉग डायरेक्ट्री है, देसी ब्लॉग में भारतीय ब्लॉगर अपना ब्लॉग लिंक शामिल कर सकते है और अपने ब्लॉग को लोकप्रिय कर सकते है, अपने ब्लॉग को इस ब्लॉग डायरेक्ट्री में शामिल करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन नही कराना पड़ता है.

www.desiblogs.org

desi Blogs