ब्लॉग Blog को लोकप्रिय बनाने के नुस्खे
ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के नुस्खे
निम्नांकित तरीकों को अपनाकर आप अपने ब्लॉंग (Blog) को लोकप्रिय बना सकते है।
1. अपने ब्लाग Blog को ब्लॉग डायरेक्टरी Blog Directories में शामिल (सबमिट) करे।
www.desiblogs.org
www.blogrankings.com
www.blogstreet.com
www.technorati.com
www.bloghub.com
www.blogcatalog.com
www.blogwise.com
www.globeofblogs.com
www.blograma.com
www.blogtop.com
www.mapstats.com
http://www.blogscanada.com/
2. अपने दोस्तों और परिचितों को अपने ब्लॉग Blog के बारे में बताऐं।
3. अपने ब्लॉग के पते Blog URL को विजिटिंग कार्ड, लेटर पेड पर छपवाऐं।
4. जब कभी आप किसी को ई-मेल करें, तो अपने ब्लॉग पते Blog URL को उसमें जरूर लिखें।
5. अपने ब्लॉग का नाम Blog Name एवं ब्लॉग पता Blog URL मिलता जुलता रखें।
6. ब्लॉग Blog की हर पोस्ट रोचक और आसानी से पढ़ी जा सकने वाली हो।
7. प्रत्येक पोस्टिंग की भाषा सरल एवं सटीक हो।
8. दूसरे ब्लाग Blog को पढ़े, हो सके तो उचित कमेन्ट उन्हें करें।
9. अपने ब्लाग Blog में ऐसे लेख सम्मिलित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें पसन्द करें।
10. अपने ब्लॉग Blog पर नियमित पोस्टिंग करते रहें तथा अपडेट करते रहें।
11. ब्लॉग Blog प्रसिद्ध होने में कुछ समय भी लेता है, इसलिये थोड़ा धेर्य रखें।
उपरोक्त टिप्स अपनाकर आप अपने ब्लॉग Blog को लोकप्रिय बना सकते हैं।
Tuesday, October 31, 2006
ब्लॉग को लोकप्रिय बनाने के नुस्खे (How To Make A Blog Popular)
Labels: Blog Directories, Blog Popular, Tips To Make A Blog Popular
Posted by nitin at 6:08 PM 4 comments
Friday, October 20, 2006
कोई जानकारी चाहिए गूगल से पूछलो (Need Right Information? Ask To Google)
सर्च इंजन एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो इंटरनेट पर हमें मौसम, फोटों, डायरेक्टरी, नक्शे, किसी भी विषय, व्यक्ति, वस्तु के बारे में जानकारी पल भर में उपलब्ध कराता है।
कुछ प्रचलित सर्च इंजन (Search Engine) हैः-
List Of Search Engines
सर्च इंजिन के द्वारा मेटर सर्च करने के लिए आप सर्च इंजिन वेब साइट पर जाए, दिए गए टेक्सट बॉक्स में वह शब्द टाइप करें, जिस विषय के बारे में आपको जानकारी चाहिए।
जानकारी चाहे कॅरियर से संबंधित हो या बिज़नेस से संबंधित, दुनिया में किसी भी चीज से जुड़ी हुई हो, हर विषय के लिए सर्च इंजिन बहुत ही उपयोगी है।
गूगल सर्च इंजिन पॉवरफुल सर्च इंजिनों में से एक है (Google is the one of most powerfule search engines)
गूगल की एक छोटी सी खिड़की में बैठकर दुनिया भर की कोई भी सूचना आप कुछ ही मिनटों में पा सकते है, वह भी घर बैठे -बैठे।
कोई भी जानकारी प्राप्त करना हो जैसे -
बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए गूगल से पूछलों
बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए गूगल से पूछलों
12th के बाद क्या करना है गूगल से पूछलों
कॅरियर का चुनाव करने के लिए गूगल से पूछलों
बिज़नेस से संबंधित जानकारी चाहिए गूगल से पूछलों
मेरिज़ के लिए कहां सम्पर्क करें गूगल से पूछलों
घुमने जाना है मगर कहां गूगल से पूछलों
किसी प्रसिद्ध व्यक्ति की जानकारी चाहिए गूगल से पूछलों
क्रिकेट में क्या स्कोर चल रहा है गूगल से पूछलों
टेक्नालॉजी में नये आविष्कार गूगल से पूछलों
कौन सा मोबाइल हेंडसेट खरीदे गूगल से पूछलों
Labels: Google, Search Engines
Posted by nitin at 1:33 PM 0 comments
Tuesday, October 17, 2006
आतंकवाद और डेंगू (Terrorism and Dengue)
Labels: Dengue
Posted by nitin at 5:32 PM 0 comments
Saturday, October 14, 2006
यूँ बनिए एयर होस्टेस (Air Hostess, Eligibility, How To Apply, Contacts)
आजकल विमान सेवाओं (Flights) के विस्तार के साथ-साथ एयर होस्टेस की मांग बढ़ती जा रही है। वर्तमान में कुछ विमान कंपनियाँ बारहवीं के उपरांत भी एयर होस्टेस प्रशिक्षण देकर नियुक्तियाँ प्रदान करती हैं।
विमान परिचारिका या एयर होस्टेस बनने के लिए कुछ बातों का नॉलेज होना आवश्यक है।
किसी भी संकाय में स्नातक होना ज्ञरूरी हैं।
Eligibility :
उम्र 18 - 25 वर्ष तक होना चाहिए।
ऊंचाई 155 से.मी. से 170 से. मी. तक ।
साफ रंग, सुंदर व आकर्षक व्यक्तित्व,सोम्यता,
हिन्दी व अंग्रेजी का नॉलेज।
अविवाहित होना चाहिए।
नज़र कमजोर नही होना चाहिए, चश्मा नहीं लगा होना चाहिए।
एयर होस्टेस के लिए आवेदन करने के लिए पते (Where To Apply)
Indian Airlines : Air India Building, 218 Nariman Point, Mumbai- 400 021· Air India : Air India Building, 218 Nariman Point, Mumbai - 400 021· Jet Airways : 41-42 Maker's Chambers III, Nariman Point, Mumbai - 400 021· Sahara India Airlines : Ambadeep, 14 K.G Marg, New Delhi-110 001
एयर होस्टेस पद के चयन के लिए पहले लिखित में परीक्षा होती है। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज प्रश्नों के साथ हवाई यातायात संबंधी प्रश्न होते है। लिखित परीक्षा में चयन के बाद समूह साक्षात्कार, समूह चर्चा, तथा चिकित्सा परीक्षण के उपरांत अंतिम रूप से चयन किया जाता है।
Labels: Air Hostess - Eligibility and How To Apply
Posted by nitin at 12:59 PM 0 comments
Tuesday, October 10, 2006
ऐसे बढ़ाए कम्प्यूटर की स्पीड (How to speed up Windows XP Computer)

सिस्टम को अच्छी गति से कार्य करने के लिए कम से कम 128 एमबी रेम की आवश्यकता होती है। अतः यह सुनिश्चित कर लें की 128 एमबी रेम आपके पीसी पर लगी है या नहीं।


इस विंडों में आप `एडजस्ट फॉर बेस्ट परफार्मेंस' ऑपशन को चूनें । अब 'ओके' बटन को प्रेस करें। 'परफार्मेंस ऑपशन' विंडो बंद हो जाएगी। अब फिर से 'ओके' बटन प्रेस करके 'सिस्टम प्रापर्टी' विंडो बंद कर दें।
आपका विंडोज एक्सपी अब बेस्ट परफार्मेंस के लिए तैयार हैं । आपको शुभकामनाएँ ।
हालांकि थोड़ें बहुत विजूअल इफेक्ट कम हो जएंगे लेकिन स्पीड में काफी इजा़फा हो जाएगा।
धन्यवाद
इस लेख में कोई कमी हो या सेटिंग करने में कोई दिक्कत हो तो मुझे कमेन्ट के द्वारा भेजें।
Labels: Windows xp Tips And Tricks
Posted by nitin at 6:47 AM 3 comments